फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 5 -- शमसाबाद। एक गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। कन्हैयालाल अपनी जगह पर पहुंचे जिसकी सूचना कल्याण के परिवार को मिली। आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर कन्हैयालाल पर हमला बोल दिया गया। उसे बचाने आयी पत्नी और मां पर भी हमला किया गया। कन्हैयालाल की हालत गंभीर है। झगड़ा करने वाले भाग गये। थानाध्यक्ष पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल क न्हैयालाल को इलाज के लिए परिजन लोहिया अस्पताल ले गये हें। पुलिस ने तीन लोगों को निगरानी में लिया है। घायल की मां ने कुंडल और चेन तोड़ने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...