अलीगढ़, नवम्बर 24 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा जलाली के माजरा नगला बबूल पिछले कई सालों से कोर्ट में विचाराधीन चले आ रहे जमीनी विवाद के बीच एक पक्ष द्वारा रविवार को मकान की दीवार उखाड़ने लगे। जबकि दूसरे पक्ष ने दीवार उखाड़कर नया गेट लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताने पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, विवाद की खबर पर पहुंची पुलिस ने दीवार पर काम बंद कराकर जांच में जुटी है। नगला बबूल निवासी एक हाथ से दिव्यांग राकेश कुमार पुत्र जमुनाप्रसाद ने तहरीर में बताया कि उसकी पैतृक जगह पर बने घर के लिए मुख्य मार्ग खडंजा से करीब 20 मीटर लंबा निजी रास्ता निकला है। विपक्षी इस निजी रास्ते पर घरों के दरवाजे निकालने का प्रयास करते रहे हैं। विवाद के चलते वह कोर्ट गए जहां से स्टे आर्डर पारित होने के साथ मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बावजूद इसके रविवार को घर के ...