प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 27 -- लक्ष्मणपुर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। शादी के बाद से परिवार सहित मायके में रह रही महिला की दुकान का टीनशेड गिराने को लेकर मंगलवार सुबह परिवार के लोगों में ही सिरफुटव्वल हो गई। इसमें दोनों ओर से 10 लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।लीलापुर के बहलोलपुर निवासी अब्दुल लतीफ के तीन बेटों और तीन बेटियों में एक बेटी जैबुननिशा उर्फ गुड़िया (60) शादी के बाद से परिवार सहित मायके में ही रह रही थी। हाईवे किनारे पुश्तैनी जमीन पर टीनशेड रखकर दुकान चला रही थी। आरोप है कि उसके सगे भाई सगीर की पत्नी शहनाज कुछ लोगों के साथ टीनशेड गिराकर कब्जा करने लगी। इसे लेकर विवाद हुआ और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें एक ओर से जैबुननिशा, उसके पति मजहर, बेटा मो. रजा, सलीम और रेशमा को चोटें आईं। जबकि दूसरी...