बलिया, जुलाई 17 -- नगरा। इलाके के गोठाई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने मौके पर हथियार भी लहराया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के अंगद सिंह ने पुलिस को बताया है कि विवादित खेत पर पट्टी बगैर पैमाइश के ही पिलर गाड़ रहे थे। इसका विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए हथियार लेकर मारने के लिए दौड़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...