संभल, नवम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव करेला - करेली में रविवार की सुबह 10 बजे दो पक्ष आमने सामने आ गए थे । जमकर मारपीट हुई और दोनों ओर से पथराव भी किया गया था। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करेला -करेली में रविवार की सुबह 10 बजे शेर सिंह पुत्र बेदराम और उदल सिंह पुत्र डालचंद के परिवार में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी किया गया था। पथराव में शेर सिंह की की पत्नी वीरवती, भाभी सुराजवती पत्नी भूप सिंह, बेटी नीरज, बेटा रवि घायल हो गए। जिसमें वीरवती के पथराव के दौरान गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भूप सिंह की तहरीर के आधार पर उधल, महेश, महेन्द, कौशल रि...