लातेहार, अगस्त 19 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को देर शाम मारपीट को लेकर दो ममाले दर्ज किए गए। जिसमें पहला पक्ष रजनीकांत पांडेय ग्राम चाकन्द गया बिहार ने थाने में आवेदन दिया हैं। रजनीकांत वर्तमान में साई हाईवे कंस्ट्रक्शन बांसकरचा एकलव्य विद्यालय महुआडांड़ में जेई के रूप में कार्य करते है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा हैं कि रविवार 11 बजे दिन को भंडार गली इमली पेड़ के पास महुआडांड़ में उनके साथ देवानंद और उसके बेटे द्वारा फोन कर बुलाकर गाली-गलौज कर मार पीट किया। जिससे रजनीकांत का सर फट गया। जहां स्टिच लगा है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस लेकर महुआडांड़ थाना में काण्ड संख्या 41/25 के तहत विभिन्न धाराओ के अतंर्गत देवानंद और उसके बेटे के द्वारा मारपीट एवं जानलेवा हमला करने का आरोप में काण्ड दर्ज किया गया है। वहीं दू...