एटा, अक्टूबर 9 -- गांव किशनपुर नूरपुर में शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग, पथराव शुरू हो गया। फायरिंग, पथराव से ग्रामीण दहशत में आ गए। घरों में घुसकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों पक्ष के आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरोगा अश्विनी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सूचना मिली के गांव किशनपुर नूरपुर में प्रमोद, विनोद, संजू, अनोद तथा दूसरे पक्ष से वीरेश उर्फ बारु, दिनेश, विजेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह सहित तीन, चार अज्ञात आरोपी आपस में लड़ाई कर रहे है। शराब के नशे में एक-दूसरे पर फायरिंग कर रहे हैं इतना नहीं पथराव शुरू कर दिया। फायरिंग, पथराव होने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और दरवाजा बंद कर खुद को बचाया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच...