गिरडीह, जून 18 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत धोबीसिंगा गांव में मंगलवार सुबह ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष से महिला समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस दौरान आरोपियों ने एक महिला का चांदी का चेन भी छीन लिया। इस बाबत धोबीसिंगा निवासी 70 वर्षीय मसोमात बसीरन खातून पति स्व. रमजान अंसारी ने आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग उनके दखल कब्जे वाली जमीन पर जबरन ट्रेंच काटकर कब्जा करने लगे। जब उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो विपक्षी पक्ष के भीखन मियां, नईमुद्दीन अंसारी दोनों के पिता जोधन मियां, गुलाम अंसारी पिता ओदिन मियां, मिस्टर अंसारी, मंसूर अंसारी, सयूब अंसारी, तैयूब अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, मासूम अंसारी इन सभी के पिता भीखन मियां, सफीक अंसारी, हासिम अंस...