गिरडीह, मार्च 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय के बगल गुरूवार सुबह किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। जिससे दो पक्षों के बीच हिंसक घटना होने की संभावना टल गई। हालांकि इस मारपीट की घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। घायल हुए लोगों को प्राइवेट स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि बुधवार रात मेला देखकर लोग ओझाडीह से वापस लौट रहे थे। पंचायत सचिवालय के पास किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामला शांत करा दिया गया। फिर दोनों पक्ष मोबाइल से अपने अपने समर्थकों को बुला लिया। दोनों पक्षों के समर्थकों के पहुंचने के बाद एक-दूसरे को दौड़ा दौड़ा क...