श्रावस्ती, मई 12 -- जमुनहा, श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग गांवों में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार देर शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से चले लाठी डंडे में गुर्गा देवी पत्नी मैकू लाल, दिनेश पुत्र सुन्दर, सुरजीत पुत्र मोलहे, मनोहर पुत्र लोधे, विष्णु पुत्र लोधे, बजरंगी पुत्र मैकू लाल व दूसरे पक्ष से श्याम कला पत्नी नरेश, रागिनी पुत्री मनोहर, मीना पत्नी मनोहर, गीता देवी पत्नी राजकुमार समेत 10 लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुं...