बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में सोमवार शाम दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष से सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। एक पक्ष से गांव निवासी मुकेश पुत्र भरत पाल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसके भाई का साला ककोड़ कोतवाली के गांव भौरा निवासी मनीष अपने रिस्तेदारों गांव निवासी सुदेश, पूजा, रचित व गौरव ने उसके घर पर जाकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें धीर सिंह, अनमोल,हरेन्द्र,इन्दरा वती व मुकेश को चोटें आई। दूसरे पक्ष से ककोड़ के गांव भौरा निवासी रविंद्र सिंह ने दी तहरीर में बताया कि खानपुर निवासी उसकी बहन व बहनोई में चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सोमवार को उसका भाई मौनी...