शामली, जून 9 -- कस्बे के मोहल्ला शाहमुबारिक में दो पक्षों में रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डंडों के साथ धारदार हथियार चल गये जिसमे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार की देर शाम शहीद पक्ष व जरीफ पक्ष में दो पक्षों में रुपये के लेनदेन को विवाद हो गया था। जिसमें मामला शांत हो गया था। लेकिन उसके बाद लगभग-लगभग दस बाइकों पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों ओर धारदार हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे ओर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता...