फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- सिरसागंज थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले और नौबत फायरिंग तक पहुंच गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामला मदनपुर का है। सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे का है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों से खूब लाठी डंडे चलते दिख रहे थे और ईंट पत्थर भी फेंके जा रहे थे। कुछ लोग बीच बचाव करते नजर आ रहे थे लेकिन इस बीच वीडियो में कुछ लोग फायरिंग करते भी दिखाई दिए। एक पक्ष के अशोक पुत्र ओमप्रकाश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर पर खडे़ थे तभी गांव के दिनेश चंद्र पुत्र सुनहरीलाल, चेतन पुत्र दिनेश, जितेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र, संतोष पुत्र चरन सिंह, चरन सिंह पुत्...