श्रावस्ती, जुलाई 20 -- इकौना, संवाददाता। रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सेमगढ़ा के काशीराम पुरवा में शनिवार देर शाम को दो पक्षों में कुछ विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों तरफ से कहा सुनी होती रही। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से शांति देवी (57) पत्नी बेचई, उसकी पुत्री रीना देवी (19) व पुत्र दिनेश यादव (29) तथा दूसरे पक्ष से प्रदीप कुमार (32) पुत्र महावीर, फूलमती (55) पुत्र महादेव, नेहा (10) पुत्री प्रदीप कुमार, ...