झांसी, नवम्बर 14 -- मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आा है। गांव स्यावरी में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। जिसमें दबंगों ने पिता-पुत्र को बेरहमीं से पीट दिया। मारपीट से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्यावरी निवासी गफूर खान अपने घर के पास खड़ा था। तभी मोहल्ले में चबूतरे को लेकर निवाद होने लगा। गफूर भी वहां चला गया तो खड़ा हो गया। तभी कुछ दबंग आए और गफूर से गाली-गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। गफूर ने बताया कि यह लोग लाठी-डंडों से पीटने लगे। उसे बचाने बेटा आया तो दबंगों ने भी उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर कोहराम मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण म...