मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- कस्बे में रोहाना मार्ग पर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान लाठी डंडे चले।इस मारपीट में दोनों पक्षो के पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया है। शनिवार को कस्बा निवासी राजपाल पक्ष का नौकर ट्रैक्टर-बुग्गी में गोबर लेकर जंगल में जा रहा है। जयपाल पक्ष ने नीचे गिर रहे गोबर को रोकने के उपाय करने के लिए कहा। नौकर ने इस बात को मालिकों को बताया। जिस पर दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी में लाठी-डंडे चले। मारपीट में राजपाल व उसके पुत्र सचिन व नितिन तथा दूसरे पक्ष से जयपाल व उसका पुत्र रितिक घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गयी। बाद में सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समझा कर दोनो पक्षों के बीच समझौता करा दिया गय...