प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के घूरीपुर निवासी रामजियावन की 15 वर्षीय बेटी संतोषी वर्मा सोमवार को सुबह गांव के वीरेंद्र सिंह के घर दूध लेकर गई थी। वहां से वह घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के दो लोगों ने किशोरी से मारपीट की। घर पहुंचकर किशोरी ने परिजनों को घटना बताई तो परिजन उलाहना देने आरोपी के घर गए। घर पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे में एक पक्ष से संतोषी, शुभम, मंजू सहित तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और जख्मी लोगों को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने कहा कि मारपीट की घटना हुई है। जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...