मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई। सूचना पर पहुंची बरला पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में जेल भेज दिया। क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में मदन पुत्र महेंद्र के साथ गांव के ही सतेन्द्र पुत्र कश्मीरा के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई जिस कारण दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंचे बरला पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को तीतर-बीतर किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के मदन, टीटू, सुनील, प्रदीप, सत्येंद्र, नरेश, अभिषेक, प्रीतम आदि हमलावरों को हिरासत...