हरदोई, मई 27 -- हरदोई। मोहल्ला नघेटा पूर्वी निकट शुगर मिल कॉलोनी में दो पक्षों में विवाद के बाद ईंट-पत्थर चले, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची। इसमें एक हेड सिपाही जख्मी हो गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है। मोहल्ला नघेता पूर्वी निकट शुगर मिल कॉलोनी निवासी प्रवीन शुक्ला और उनके पड़ोसी मोनू कश्यप में सोमवार की रात विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चले। इसमें हेड सिपाही रेलवेगंज चौकी में तैनात सोनपाल पटेल जख्मी हो गया, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। चौकी इंचार्ज विश्वास शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृश्यता मामला प्रकाश में आया है कि डीजे को बजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...