बांका, सितम्बर 20 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के नेमुआ गांव के समीप भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर 8 सितंबर की रात दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार उर्फ निर्दोष यादव (30) की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की घटना मोस्टवांटेड अपराधी रामशरण चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर हुई थी। मृतक निर्दोष यादव, रामशरण चौधरी का साला बताया जाता है। घटना के दौरान उसे पेट में गोली लगी थी। पहले उसे सदर अस्पताल बांका लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच भेजा, जहां गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बाराहाट थानाध्यक्ष म...