गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। एक पक्ष ने घर में घुसकर हमला करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है तो दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मधुबन बापुधाम क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाली सुनीता सागर ने थाना मधुबन बापुधाम में दी शिकायत में बताया कि 21 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे उनका देवर सनी रोते हुए घर आया और बताया कि उसे कन्नु उर्फ कृष्णा गुप्ता और पुनीत गुप्ता ने मारा है। जब वह बाहर आईं तो आरोपी पीछा करते वहां तक आ चुके थे। आरोप है कि उन्होंने मारपीट का कारण पूछा तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौच और जातिसूच...