उन्नाव, नवम्बर 3 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव लाला खेड़ा निवासी रमेश ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि 27 अक्तूबर को गांव के ही पप्पू ने गाली-गलौज के बाद उसे, उसकी पत्नी सरिता व बेटे को मारापीटा। दूसरे पक्ष के संदीप पुत्र पप्पू ने रंजिशन रामशंकर के पुत्र रमेश, अपने बेटे मनोज व पत्नी सरिता पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में उसकी मां मुन्नीदेवी भी घायल हो गए। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...