लखनऊ, नवम्बर 5 -- सरोजनीनगर के गौरी विहार में छठ पूजा स्थल के पास सड़क जाम को लेकर पार्षद व एक अन्य पक्ष में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरी विहार में छठ पूजा स्थल के पास सोमवार दोपहर सड़क जाम को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस मामले में स्थानीय महिला पार्षद सहित दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरोजनीनगर प्रथम वार्ड की पार्षद गीता देवी ने आरोप लगाया कि 3 नवंबर की दोपहर साधना गुप्ता, सोनम गुप्ता, संजय गुप्ता और कृष्णचंद्र श्रीवास्तव ने एकत्र होकर सड़क पर धरना दिया। आरोप है कि पार्षद की गाड़ी के आगे बैठकर रास्ता रोका। इस दौरान संजय गुप्ता ने पार्षद को गोली मारने की धमकी दी और साथियों ने धारदार हथियारों से महिलाओं...