मुरादाबाद, मई 3 -- दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में थाना कांठ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर के चौक बाजार निवासी दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को चौकी पर ले आई, जहां पर दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई । चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश मलिक ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में भी भिड़ गए जिनको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कानून का उल्लंघन करने पर एक पक्ष के शरद यादव उम्र 23 वर्ष व नवीन यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र दीनदयाल यादव दूसरे पक्ष पर राकेश कुमार पुत्र डालचंद उम्र 22 वर्ष नगर निवासी मौहल्ला चौक बाजार थाना कांठ द्वारा कानून का उल्लंघन करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने पर विभिन्न धाराओं में पुलिस द्वारा तीन...