शामली, जून 11 -- गांव हथछोया मे बस स्टैंड पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता राजेश पायलट की प्रतिमा रखे जाने हेतु 11 जून को कार्यक्रम रखा गया था लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर प्रतिमा लगाए जाने पर रोक लगा दी सोमवार शाम को पुलिस गांव से मूर्ति उठा लाई बाद में कार्यक्रम रद्द करने की शर्त पर मूर्ति वापस दी गई। गांव हथछोया में बस स्टैंड के पास खाद के गड्ढों की भूमि है जिस पर ग्रामीण कूड़ा कर कट डालते हैं। ग्रामीणों ने गांव में पंचायत कर फैसला किया कि उक्त भूमि पर मिट्टी भराव कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता राजेश पायलट की मूर्ति रखकर पार्क बनाया जाए जिसके लिए लोगों ने चंदा इकट्ठा कर मूर्ति भी मंगा ली थी, 11 जून का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन गांव के कुछ लोगों ने सरकारी भूमि बताते हुए उस पर मूर्ति रखने का विर...