रुडकी, सितम्बर 30 -- धनौरी निवासी तीरथ सिंह ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को उसके पुत्र विपिन पर मोनी, अंशुल, हिमांशु, शुभम, राहुल, काका, मांगा और अंकित ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...