भागलपुर, दिसम्बर 6 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के कलाली गली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर विभिन्न आरोप लगाते थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से मो. शारिक ने घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी का प्रयास और जान मारने की धमकी देने और मारपीट में स्वयं के अलावे भाई बहन को घायल कर देने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष से मो. शमशाद आलम ने घर में घुसकर मारपीट करने में परिवार के सदस्यों को घायल कर देने तथा जान मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए नामजद प्राथमिकी का जांच सुल्तानगंज पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...