सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कुंदन, शैलेंन्द्र, राजू, दीपू उर्फ दीपक व विजेन्द्र शामिल है। गौरतलब है कि मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी और इस दौरान छापेमारी में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...