भभुआ, अगस्त 11 -- मारपीट की घटना के बाद शांति के लिए पुलिस बल को तैनात किया दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के लेवाबांध और बाराडीह गांव के दो पक्षों के बीच रविवार की देर शाम उत्पन्न विवाद को लेकर सोमवार की सुबह मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में लेवाबांध के देववंश राम 55 वर्ष, बबुआ राम 50 वर्ष, उपेन्द्र राम 45 वर्ष, रामदुलारी देवी 45 वर्ष व सुखिया देवी 45 वर्ष, दूसरे पक्ष से बाराडीह गांव के महेन्द्र कुमार 29 वर्ष, सूरज कुमार चौधरी 18 वर्ष, अंजन कुमार 18 वर्ष का प्राथमिक उपचार पीएचसी में डॉ. रमेश कुमार द्वारा किया गया। चिकित्सक ने बताया कि घायल लोग बारी-बारी से आ रहे हैं। अब तक 13 घायलों का उपचार किया गया है।...