औरंगाबाद, जून 2 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना क्षेत्र के सिलाड़ कला गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई है। इस संबंध में पंकज कुमार के द्वारा देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें गांव के ही दो लोगों को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा है कि रविवार की रात वह घर में था तभी दोनों आरोपी घर के छत से प्रवेश कर गए एवं गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इससे पंकज का सिर फट गया। रात में ही सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले को शांत कराया। सोमवार की सुबह थाना पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी। विपक्षी के द्वारा छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...