शामली, मई 8 -- कस्बे के मोहल्ला खेल में शादी समारोह में वलीमे की दावत न करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बे के मोहल्ला खेल में जाबिर के पुत्र नईम की मंगलवार को शादी थी। शादी के बाद परिवार के लोग वलीमें की दावत की तैयारी कर रहे थे। जाबिर के द्वारा अपने परिवार के ही इकराम के पक्ष की एक व्यक्ति की दावत की गई थी। जिसको लेकर इकराम पक्ष आग बबूला हो गया और जबर के साथ गाली गलौज करने लगा। जाबिर ने विरोध किया तो आरोप है कि इकराम ने अपने परिवार के कई लोगों के साथ मिलकर जाबिर के परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जाबिर पक्ष से जाबिर, ...