कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को समझाकर मामला को शांत कराय गया। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर बताया जाता कि दो युवक आपस में निजी विवाद को लेकर लड़ने लगा। इसके बाद दोनों युवकों ने परिवार के लोग भी आपस में भीड़ गये। इसके बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत भी किया गया। पंचायत की उपस्थिति में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को समझा बुझाया। घटना की स्थिति को देखते हुए तेजा ट...