सासाराम, जनवरी 6 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अकोढा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से कुल छह लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ़ से सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर प्रथम पक्ष अकोढा निवासी बंशी डोम के आवेदन पर कुल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष से भूटानी डोम के आवेदन पर कुल आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से तीन-तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अकोढा गांव के बंशी डोम एवं उसके पुत्र जितेंद्र डोम एवं वीरेंद्र डोम तथा दूसरे पक्...