बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सावंत गांव में रविवार को भूमि विवाद में लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनभर महिला पुरुष घायल हो गये। जानकारी देते एक लड़की ने बताया कि मैं अपनी नानी के घर में आयी हूं बच्चों के खेलकूद में विवाद हो गया और मेरे घर पर आकर पथराव किया गया। प्रथम पक्ष मो. अब्दुल अहद उर्फ भोला, ताज हसन, कुर्बान आलम व रहमत समेत चार महिलाओं के घायल होने की सूचना है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही में चल रहा है। वहीं, द्वितीय पक्ष से मो. अतहर इमाम पेसर अटारी इमाम, मो. अब्दुल सल्ला, मो. इजराफिल, मो. अंजरुल, मो. शमीम समेत आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल अतहर ने बताया कि बच्चों के खेल में बड़े बूढ...