पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- बीसलपुर। संवाददाता मोहल्ला दुबे में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले जिससे दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दोनों पक्षों के चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी भगवानदास व केशावती की मोहल्ले में ही टेंट की दुकान है। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि एक दूसरे के ग्राहक काट रहे हैं और अपनी तरफ बुला लेते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रात्रि 8 बजे लाठी डंडे व धारदार हथियार चले जिससे अफरा तफरी मच गयी। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष के भगवानदास व उसकी पत्नी गीता रानी, बेटी खुशबू व खुशबू के दो बच्चे घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष की केशावती ...