बुलंदशहर, जून 22 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मूंडाखेड़ा रोड पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है। मूंडाखेड़ा रोड पर रविवार की दोपहर को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद उनके बीच मारपीट हुई। झगड़े का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक पक्ष से मुहल्ला मदार दरवाजा निवासी समीर ने पुलिस से शिकायत की है। कोट: बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...