कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- कोखराज थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में सोमवार दोपहर रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में सगे भाइयों समेत चार लोगों को चोटें आई हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में उप निरीक्षक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। कोखराज थाने पर तैनात उप निरीक्षक शाह आलम खान ने बताया कि सोमवार दोपहर वह झगड़े की सूचना पर रूप नारायणपुर सैलाबी पहुंचे। वहां देखा कि गांव निवासी दिलशाद खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा था। पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि दिलशाद का गांव के ही रामबाबू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। तभी रामबाबू के भाई रामवीर व अनिल आ गए। सभी ने मिलकर दिलशाद की बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मारपीट में रामबाब...