साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- पतना। रांगा थाना के आमगाछी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में तीर चलने की खबर है। सूत्रों के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा थी। झगड़ा के क्रम में एक पक्ष ने तीर चला दिया। तीर झगड़ा देखने पहुंची बसंती सोरेन (42) नामक महिला के बाएं कंधे में जा लगी। हालांकि तीर महिला के कंधे में बहुत अंदर नहीं गया । इससे वह बाल-बाल बच गई। महिला के शरीर में कंधे से थोड़ा अंदर के हिस्से में लगता तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद तुरंत उनके परिजनों ने महिला को बरहड़वा सीएचसी पहुंचाया । वहां उनका इलाज किया गया। खबर लिखे जाने तक महिला ने थाना में शिकायत करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसबीच थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है...