देवघर, मार्च 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के आनंद बिहार मुहल्ला में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर एक पक्ष के अमरेन्द्र कुमार दूबे ने आरोप लगाया है कि संजीत तिवारी, अभिनित तिवारी और मीना देवी एक कार पर सवार होकर आया और जबरन घर में घूसकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान सोने की अंगूठी छिनतई कर ली गई । वहीं दूसरे पक्ष की ओर से संजीत कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि बीते 2023 के दौरान मैंने अपने बेटी की शादी आनंद बिहार कॉलोनी निवासी विभोर आनंद के साथ की थी। शादी के एक सप्ताह के बाद पति,ससुर और सास ने तरह-तरह की शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। इस दौरान ...