मधेपुरा, सितम्बर 19 -- आलमनगर एक संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत हरिहर टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी में हथियार और खोखा बरामद हुई है। पीड़ित व्यक्ति मनोज मंडल ने बताया है कि गांव में बीते बुधवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर पास के कुंए पर बाइक और होंडा मशीन की धुलाई कर रहा था। उसी दौरान गांव के राजाराम मंडल और महेश मंडल हथियार से लैस होकर अचानक पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान बीच बचाव के लिए जब मनोज मंडल की पत्नी ममता देवी और पुत्र जयजय राम मंडल पहुंचा तो राजाराम मंडल ने जयजय राम के ऊपर गोली चला दी। हालांकि गोली उसके कनपट्टी के बगल से निकल गया। जिससे वह बाल बाल बच गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उक्त देसी कट्टा उससे छीन लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को छिना गया कट्टा और जमीन पर पड़ खोखा पुलिस क...