अररिया, जुलाई 19 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के आदि रामपुर पंचायत में गुरुवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक रूपेश कुमार आदि रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी मानव शर्मा का बेटा था। वह गुरुवार की सुबह ही पंजाब से घर लौटा था। दो-तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें युवक के परिजन भी घायल हुए थे। बताया गया कि गुरुवार शाम रूपेश सोकेला बाजार से दवाई लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोसी से रुपेश की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। पड़ोसी की पिटाई से युवक रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे भरगामा सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद भरगामा पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत...