बदायूं, दिसम्बर 25 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच में बुधवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, किसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। मोहल्ला संख्या पांच निवासी रामू ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उनकी पत्नी पूजा बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियो ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...