खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के अलौली थाना क्षेत्र के भीखारी घाट गांव में मंगलवार को पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष से तीन महिला सहित पांच लोग मंगलवार को घायल हो गए। घायल की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के भीखारी घाट गांव निवासी ग्रिश कुमार, पिंटू यादव, बबीता देवी, काला देवी, रुणा देवी के रूप में की गई है। घायल गिरीश कुमार ने बताया खेत में धान के फसल की तयारी कर रहे थे। वहीं पड़ोसी अपने 10 लोगों के साथ आकर धान की फसल लूटने लगे। जिसका विरोध करने पर हम सभी के साथ लाठी च डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे हम सभी घायल हो गए। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा सभी घायल का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...