सासाराम, नवम्बर 15 -- दिनारा, एक संवाददाता। सेमरा ओपी क्षेत्र के शिवपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें ज्ञानती देवी ,रामचेला चौधरी व मीना देवी घायल हो गईं। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में कराया गया। मामले में शुक्रवार शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। ओपी प्रभारी सुशांत कुमार ने बताया कि बच्चों के खेल के दौरान विवाद उत्पन्न होने पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच आपस में मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में जख्मी ज्ञानती देवी के आवेदन पर गांव के वीरा चौधरी सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित वीरा चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...