नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता । जेवर के आरआर कॉलोनी में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि आरआर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल रहे थे। पथराव भी हो रहा था। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग निकले। इनका पीछा करने के दौरान एक पुलिसकर्मी को पैर में चोट लगी। बताया जा रहा है कि दीपक और वसीम पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जेवर कोतवाली के उप निरीक्षक बृजलाल यादव ने दीपक, वसीम, आसिफ और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंद...