गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के केशोकुरहा में शनिवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कुल 12 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नंदलाल ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का लड़का किराए के मकान में रहता है, जिसे मकान मालिक निकाल रहे थे। जब पीड़ित का बेटा जानकारी लेने गया, तो विपक्षी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विपक्षी एकजुट होकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिए। नंदलाल की तहरीर पर पुलिस ने काशी गोंड, वीरेंद्र गोंड, संदीप गोंड, रामस्वरूप गोंड, शुभम गोंड, जुगेश गोंड, रतन गोंड, संजना गोंड और अन्य अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया। वहीं, दूसरे पक्ष के संदीप गोंड ने आरोप लगाया कि वह अपन...