गंगापार, जून 10 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर बाजार में शराब ठेका मालिक व पड़ोसी दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे के दरमियान मड़वा गांव निवासी नीरज कुशवाहा पुत्र राममनी कुशवाहा जो कि चाय पान की दुकान चलाते हैं व बगल सरकारी शराब ठेका संचालक के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ठेका संचालक पक्ष की ओर से थोड़ी देर बाद स्कार्पियो सवार दर्जनों की संख्या में लोग लाठी डंडा व हॉकी लेकर पहुंच गए। दुकान पर बैठे नीरज कुशवाहा सहित मौजूद अन्य लोगों पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां पर लो...