खगडि़या, नवम्बर 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को तीन बजे गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग बुधवार को घायल हो गए। जिसकी पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव निवासी विदेशी यादव, उसका बेटा पप्पू यादव व पोता गुलशन कुमार बताया जा रहा है। घायल ने बताया कि रास्ते में घेरकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध किए तो हम सभी को साथ लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...