पूर्णिया, मई 15 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बनभाग पश्चिम टोला के हाटबाड़ी गांव में टाटी लगाने के विवाद में मारपीट से दो पक्षों के आधे दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में एक महिला एवं एक पुरूष की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना को लेकर एक पक्ष के मो. शमशाद ने केनगर में आवेदन दिया है जिसमें दूसरे पक्ष के मो. नजीम एवं पांच महिला सहित 11 लोगों को कांड संख्या 116 /2025 के तहत आरोपी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के मो. नजीम ने भी कांड संख्या 115/2025 दर्ज कराते हुए विपक्षी मो. शमशाद एवं उनके परिजनों को आरोपी बनाया है। घायलों का इलाज केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जीएमसीएच में कराया गया। अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...