सीवान, मई 7 -- सीवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव में सोमवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक-दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। एक पक्ष की ओर से स्थानीय निवासी माधुरी सिंह ने दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही कई लोगों ने इनके घर पहुंचकर मारपीट की है। तो दूसरी तरफ से सुनील सिंह ने भी गांव के कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। बताया है कि बाइक लेकर जाने के दौरान परिवार के सदस्य से मारपीट की गयी इसके बाद मामला बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...